"I want to express my sincere appreciation for taking great care of me and my family and providing such a wonderful services. It is remarkable when my Father was suffering from severe pain and someone suggested me to visit your place and you were outside, you went through all the reports on mail or whatsApp and prepared for gallbladder Surgery in a very short time as it was an emergency . Since then all my family members are your greatest fan, I always found professionally excellent , humble and courteous staff at Clinic. I really han an exceptional experience . Thank You so much for providing such convenient care always."
Mrs. Shalini Shrivastava
Joint Collector, Indore
"हाथों की लकीरों में ही मुकद्दर नहीं होता हैं, कर्मठता का भी हिस्सा होता हैं तकदीर बनाने में और जब इन सबमें मेहनत,लगन और समर्पण के संगम का भागीरथी प्रयास होता हैं तो मरीज के रोग का निदान इतनी प्रमाणिकता से होता हैं एक रोगी अपने रोग से पूरी तरह निजात पा जाता हैं और तब वो वाक्य सार्थक हो जाता हैं एक चिकित्सक ईश्वर का रूप होता हैं। ये पंक्तियां इंदौर शहर के अग्रणी पंक्ति के प्रतिष्ठित चिकित्सक द्वय डॉ अमिताभजी गोयल तथा डॉ चैतन्यजी पुराणिक को समर्पित हैं । मैं अपना अनुभव सांझा कर रही हूं, कई बरसों से मैं वेरीकोज़ वेन की समस्या से जूझ रही थी किन्तु कोई उपचार नहीं हो पा रहा था। दोनों पांवों में छोटे छोटे धाव दिन पर दिन बढ़ते जा रहे थे जो गहरे धाव में परिणित हो चुके थे ।बहुत सारे चिकित्सक, विशेषज्ञों से सम्पर्क किया, हैवी एंटीबायोटिक के कैप्सूल ,तमाम उपचार, परंतु जीरो रिजल्ट।,आप सोच सकते हैं कि दोनों पांव में धाव उपर से शुगर की तकलीफ़ ,ऐसे मैं शारिरिक और मानसिक तनाव की दोहरी पीड़ा का सामना करना पड़ता हैं, यहां तक की एक नामी चिकित्सक ने शतो प्लास्टिक सर्जरी तक की सलाह दे डाली। और इसी असंमजस के हालातों मैनें डॉ चैतन्यजी पुराणिक से परामर्श ली और उनके द्वारा मेरा आपरेशन डॉ अमिताभ गोयल जी से करवाने का निर्णय लिया गया ।और मात्र दो दिन बाद मेरे दोनों पैरों का आपरेशन हुआ। तकरीबन चार धंटे तक आपरेशन की प्रक्रिया चलती रही।जब भी कोई पेशेंट सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरता हैं तो उसकी जिंदगी जीवन और मृत्यु के बीच झूलती हैं। शायद मैनें जीवन में कोई सत्कर्म किये थे ,जिसके फलस्वरूप मुझे इतने सिद्धहस्त हाथों के सार्थक प्रयासों की संजीवनी मिली। लम्बे समय के धाव मात्र डेढ़ माह में चमात्कारिक तरीके से पूर्णतया ठीक हों गये। डॉ,गोयल जी का सहज, हंसमुख व्यवहार में अपने आपमें एक मिसाल हैं। और साथ ही डॉ पुराणिक का भी हमेशा की भांति पूरा सहयोग रहा। धन्यवाद का शब्द बहुत ही गौण हैं ये तो दुआओं की अभिव्यक्ति हैं।ईश्वर से ये ही प्रार्थना हैं कि डॉ अमिताभ जी गोयल का सम्मान ,यश कीर्ति,सिद्धहस्तता में बहुत बहुत बरकत दें,और इसी तरह निरंतर उन्नति के मार्ग प्रशस्त हों।हार्दिक आभार"
Mrs. Mamta Madam
"I have known Dr Goel for last ten years- both as an accomplished surgeon as well as a friend, philosopher and guide. However, on this occasion I will refrain from talking about his prowess in the medical field as that is a very well known fact among his patients (which includes me and my father) whom I have seen showering encomiums on him after successful surgeries. I would rather like to take this opportunity to highlight the rare qualities that he possesses as a fine human being. Dr Goel is a person of immense poise and exudes such warmth that one connects deeply with him on first meeting itself. Interacting with him is always a pleasure because he is always poised and charming. His demeanor is so reassuring that friends as well as patients immediately build trust in him. He is totally transparent and methodical in his approach and discusses all the pros and cons before arriving at a recommended course of action. These qualities have made him popular among everyone in his social circle. They have also made him one of most successful surgeons of Indore . I wish Dr Goel all the very best in his future endeavors that are bound to propel him to new heights of success in his profession"
Rajesh Sharma - Director
TEC Department of Telecom Ministry of Communication & IT New Delhi
"आप हर समय मेरे लिए संकट मोचन है, रहे हैं और प्रार्थना करता हूं कि रहेंगे, भले ही घरेलू समस्या, पारिवारिक विवाद हो, मेरा चोइथराम में ऑपरेशन हो तुरंत हामी भरना, किसी को भेजूं विशेष तबज्जों देना चाहे Prof Ajay Gupta hon ya chhota टायरवाला हो, या chatwala हो, आप उत्कृष्ट मानव हैं मेरे ऊपर असंख्य एहसान. आपकी हमेशा ही प्रेरणा और मदद शब्दों में पिरोना असंभव है, भगवान से प्रार्थना कि हमेशा आप पर ऐसे ही कृपा बनाए रखें और महाकाल की कृपा हमेशा बनी रहे. स्मरण निवेदन है कि आपकी एक मुस्कान किसी भी रोगी को आधा ऐसे ही ठीक और स्ट्रॉन्ग बना देती है,कोई भी रोगी यह नहीं समझता कि आप भी एक इन्सान हैं और व्यक्तिगत जीवन को कभी patient ke instetest ko hamesha ऊपर रखते हैं, god bless you sir long long long life life life to ur team to ️❤️❤️❤️❤️"
Ramesh Babu
Respected Doctor Sahib, yadi samay mil paye to kripya is video ko dekhne ka kasht Karen.
Dr. Sahib, Aapse vyaktigat mulakat pakar bahut prasanta Hui hai, Aapka hasmukh nature aur Pyar pakar patient ko bahut Khushi hoti hai bahut achcha Lagta hai. Mere yogya koi bhi Seva ho to kripya suchit Karen.
God always Bless to you and your Family.
Wish you all the Best wishes.
From -
Vijay Kumar Krishna,
Sai Kunj, 133-Anand Nagar,
Chitawad Road, Indore.
"आईये एक आवाज़ से आपको रूबरू कराते हैं,ये आवाज़ सिर्फ मेरी नहीं यहाँ मौजूद चंद शख़्सियतों की नहीं बल्कि ये आवाज़ ,जी हां ये आवाज़ उन क्षणों की सॉक्षी हैं,जिनमें इंदौर चिकित्सा जगत के भीष्मपितामह पद्मभूषण स्व. डॉ. एस. के. मुखर्जी ,राष्ट्रीय चिकित्सा सेवा अवार्ड, सत्कार कला केंद्र, इंदौर ,म.प्र., द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य के अग्रणीय तथा समर्पित चिकित्सकों को प्रदान किये गये "। 'डॉ.एस.के.मुखर्जी अवार्ड का " चिकित्सा जगत में प्रतिष्ठित सर्वोच्च सम्मानों की श्रृंखला में अपना विशिष्ट मक़ाम हैं, । इस सम्मान से गौरांवित हुई मां अहिल्या की नगरी ,और इसका श्रेय जाता हैं इंदौर चिकित्सा जगत के अग्रणी वरिष्ट शल्य चिकित्सक(Senior surgeon) डॉ.अमिताभ गोयल जी को जिनका,"उमापति सर्जिकल क्लिनिक " शेखर सेन्ट्रल ,प्लासिया स्केवर, बाम्बे आगरा रोड़ इंदौर,म.प्र. पर स्थित हैं।आपने अपनी प्रमाणिक, आधुनिक और उत्कर्ष चिकित्सा सेवाओं के योगदान से कितने ही मरीजों के रोगों का निदान करकें उन्हें नया जीवन दिया तथा सफलतापूर्वक कई किर्तीमान स्थापित किये। ज्ञातव्य हैं कि "अमिताभ" नाम का अर्थ है "अति कांतियुक्त" , "अत्यंत तेजस्वी",और अपने नाम की सार्थकता को पूरी तरह सिद्ध करते हूंए आपने निरंतर अपने आपको तराशा और आपकी डिग्री और अनुभवों की श्रृंखलाओं से एक अतिविशिष्ट अग्रणी वरिष्ट शल्य चिकित्सक का दर्जा हासिल किया हैं। यानि " मूर्त्ति इसलिए वंदनीय नहीं हैं कि उसमें देवता वास करते हैं वह वंदनीय इसलिए हैं कि उसने तराशे जाने का दर्द सहा हैं"। जी हां खामोशी से किया गया संधर्ष , चुनौतियों और कड़ी मेहनत की निरंतरता की नींव पर ही सफलता का भव्य महल बुंलदियों के साथ स्थापित होता हैं। और "कर्मण्येवाधिकारस्ते मां फलेषुकदाचन"के मूलमंत्र की भावना के भागीरथी प्रयास से ही शीर्षस्थ मक़ाम हासिल होता हैं तब इन अवार्ड का सम्मान बहुत बढ़ जाता हैै। AWARDS ARE HONORED BY HONORING YOU" तो इंदौर शहर के समस्त शुभचिंतकों की तरफ से डॉ अमिताभ गोयलजी को हार्दिक बधाईयां। "CONGRATULATIONS !! MAY YOUR ACHIEVEMENT INCREASE MANY FOLDS IN COMING DAY" और चंद लाईनों के शुभकामनाओ के साथ अपनी तहरीर को विराम देते हैं। "सूरज,चंदा ,तारें,जुगनू,सबकी अपनी हस्ती हैं , जिसमेें जितना नीर वो बदरी उतनीदेर बरसती हैं । तेरी शक्ति अपार,तेरी शक्ति अपार ,तू तो लाया रे अकेला गंगा भूमि पर उतार"
धन्यवाद , एक शुभचिंतक